अंधविस्वास

“अगर उपवास करके
भगवान खुश होते,
तो इस दुनिया में बहुत दिनों  तक,
खाली पेट रहनेवाले भिखारी
सबसे सुखी इंसान होता,
उपवास अन्न का नहीं
विचारो का करे,
इंसान खुद की नज़र में
सही होना चाहिए, दुनिया तो,
भगवन से भी दुखी है! 
अंधविस्वास पर विश्वास
मत करो
सफलता अपने कर्मो
से मिलती है!

Article written by