पत्रकारिता क्या हैं ?
पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें किसी भी न्यूज, घटना या कोई जानकारी को एकत्रित करके मीडिया के माध्यम से घर घर पहुँचाना ही पत्रकारिता हैं. पत्रकारिता के कई अंग हैं, जैसे – कैमरा मेन, न्यूज रिपोर्टर, न्यूज एडिटर, एंकर, फोटोग्राफर आदि. आपको इनमें से किसी एक विषय को चुनकर आगे बढ़ना होगा. हालांकि, पत्रकारिता में कुछ पोस्ट ऐसी भी होती है, जो कुछ वर्षों के अनुभव के बाद ही मिलती है.
कोर्स और योग्यता
अगर आप मास कम्युनिकेशन की किसी शाखा में प्रवेश लेते हैं, तो आपको इससे जुडे लगभग सभी पहलुओं की कवरेज करनी होगी. जैसे – रेडियो, टेलीविजन, प्रिंट ऐंड वेब मीडिया, जर्नलिज्म, एडवरटाइजिंग, पब्लिक रिलेशन, इवेंट मैनेजमेंट, मीडिया लॉ, कम्युनिकेशन स्किल, फोटो जर्नलिज्म आदि. मास कम्युनिकेशन का प्रशिक्षण देने वाले संस्थान तो बहुत हैं, लेकिन अच्छे संस्थानों की सूची में उन्हीं को शामिल किया जा सकता है, जिनके पास कई अनुभवी मीडिया पर्सनैलिटी फैकल्टी के रूप में उपलब्ध होती हैं.
शॉर्ट टर्म डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स भी आप कर सकते हैं. मास मीडिया के किसी भी क्षेत्र में स्पेशलाइजेशन करने के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास है. पत्रकारिता एवं जनसंचार में परास्नातक तथा पीजी डिप्लोमा करने के लिए किसी भी स्ट्रीम से स्नातक होना अनिवार्य है. कई विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होते हैं. इस समय जर्नलिज्म के सभी कोर्स काफी हॉट हैं. आप इनमें से किसी भी कोर्स में अपनी रुचि के अनुरूप एडमिशन ले सकते हैं.
पत्रकार बनने के लिए कौन-सा कौर्स करें?
पत्रकार बनने के लिए आपकी शैक्षणिक योग्यता से ज्यादा महत्त्व रखता हैं आपका व्यक्तित्व, साहसी, इमानदार, परिश्रमी, संयमी होना आदि. यही सब गुण अगर आपमें हैं, तो आप पत्रकारिता की पढ़ाई कर सकते हैं.
बेहतर विकल्प है मीडिया सेंटर- आइमैक
जो बच्चे दिल्ली एनसीआर में रहते हैं उनके लिए नई दिल्ली के अशोक रोड पर स्थित मीडिया सेंटर-आइमैक (आईएमएसी) एक बेहतर विकल्प हो सकता है. वाईडब्लूसीए के परिसर में मीडिया सेंटर- आइमैक आपके लिए मास कम्युनिकेशन, इलेक्ट्राॅनिक मीडिया, विज्ञापन और पब्लिक रिलेशन, न्यूज रिपोर्टिंग, एंकरिंग, फोटोग्राफी सहित कई दूसरे कोर्स उपलब्ध हैं. आप अपनी रूचि और क्षमता के अनुसार कोर्स का चयन कर सकते हैं.
बैचलर ऑफ आर्ट (जर्नलिज्म)
12वीं के बाद किया जाने वाला यह कोर्स आपके पत्रकार बनने के सपने को पूरा कर सकता है. इस कोर्स में आपको बेसिक पत्रकारिता एवं पत्रकारिता के विभिन्न क्षेत्रों से अवगत कराया जायेगा.
शैक्षणिक योग्यता – 12वीं न्यूनतम
बैचलर ऑफ साइंस (एनीमेशन – मल्टीमीडिया)
बैचलर ऑफ साइंस (एनीमेशन – मल्टीमीडिया ) यह एक टेकनिकल डिग्री हैं, अगर आप यह कोर्स करते हैं, तो आपको न्यूज चैनल, प्रिंट मीडिया आदि जगहों पर बड़े पदों पर जॉब मिल सकती हैं. इस कोर्स में आप एनीमेशन, मल्टीमीडिया के साथ साथ ग्राफिक्स, विसुअल एडिटिंग, विडियो मेकिंग आदि पढ़ेंगे.
शैक्षणिक योग्यता – 12वीं न्यूनतम
बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एवं मॉस कम्युनिकेशन
अगर आप पत्रकारिता में करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए यह कोर्स बिलकुल सही रहेगा. यह कोर्स विशेषकर पत्रकारिता एवं उससे जुड़े अन्य विषयों से संबंधित है. इस कोर्स में आप बेसिक से लेकर एडवांस पत्रकारिता की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
इस कोर्स को करने के बाद आप न्यूज चैनल, प्रिंट मीडिया, रिपोर्टर, एडिटर आदि पदों पर जॉब पा सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता – 12जी न्यूनतम
ये थे 12वीं के बाद किए जाने वाले कुछ कोर्स. इसके आलावा और भी कई कोर्स हैं, जो आप ग्रेजुएशन के बाद भी कर सकते हैं, जिनमे डिप्लोमा एवं पी.जी. डिप्लोमा शामिल हैं.
किसके लिए है यह कॅरियर
इस सवाल के जवाब के लिए आपको आत्मनिरीक्षण करना चाहिए. यहां रूटीन वर्क से हटकर काम होता है. इस क्षेत्र में कार्य करने के लिए कोई भी समय निर्धारित नहीं होता है. आपको हमेशा नई न्यूज की तलाश में भटकना पडता है. आपमें शब्दों को प्रयोग करने की रचनात्मकता होनी चाहिए तथा जटिलतम विषयों को सरलतम रूप में अधिकाधिक लोगों तक पहुंचाने और समझाने की योग्यता होनी चाहिए. कठिन परिश्रम व धैर्य का होना इस क्षेत्र में बहुत जरूरी है, क्योंकि इस क्षेत्र में ऊंचा मुकाम हासिल करने में समय लगता है. सफल होने के लिए जरूरी है कि आप हर काम को अलग ढंग से करें और लोगों की सोच और उनकी रुचि को समझते हुए सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते न्यूज परोसने की कोशिश करें. अगर आप इस कला में माहिर बनते हैं, तो आपकी चमक और धमक औरों के मुकाबले काफी बेहतर होगी और आपको आम से खास होने में भी अधिक समय नहीं लगेगा.
सफल प्रोफेशनल बनने के टिप्स
अगर आपकी लेखन शैली अच्छी है, आपकी वाक्य संरचना में टूटन नहीं है और शब्दों का चयन, अर्थ को पूरी तरह प्रस्तुत करने में सक्षम हैं, तो मीडिया फील्ड में काफी आसानी हो जाती है. मीडिया फील्ड में तो बिना कम्प्यूटर की जानकारी के अब प्रवेश भी जल्द संभव नहीं है. अगर आप इस क्षेत्र में सफल होना चाहते हैं, तो निम्न चीजों पर अवश्य ध्यान दें –
– बोलचाल की भाषा में ही लिखें, साथ ही भाषा को समृद्ध बनाने का प्रयास करें.
– प्रतिदिन कम से कम दो राष्ट्रीय स्तर के समाचारपत्रों को पढने की आदत डालें.
– न्यूज चैनल पर प्रसारित होने वाले टॉक शो, विशेषज्ञ परिचर्चा देखें.
– सामयिक विषयों पर तार्किक चर्चा आपकी विश्लेषण क्षमता बढाएगी.
– क्षेत्रीय भाषा पर पकड बनाने के साथ लेखन में उसका नियमित इस्तेमाल करें.
– अखबारों में प्रयोग होने वाली भाषा पर पकड बनाएं.